बच्चों की शिक्षा और पोषण में संसाधन निवेश ज़रूरी, सचिन तेंदुलकर
महान क्रिकेटर रह चुके सचिन तेन्दुलकर ने, यूनीसेफ़ के दक्षिण-एशिया सदभावना दूत के रूप में, श्रीलंका का दौरा किया है. सचिन ने साबरागामूवा प्रान्त में यूनीसेफ़ द्वारा संचालित कार्यक्रमों का जायज़ा लिया. सचिन तेन्दुलकर का मानना है कि बच्चों की शिक्षा और पोषण में संसाधन निवेश करके, हम ना केवल उनके भविष्य में, बल्कि हर एक देश के भविष्य में निवेश कर रहे हैं. (वीडियो)