तुर्कीये-सीरिया भूकम्प के 100 दिन बाद भी, लाखों बच्चे गम्भीर स्थिति में
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने बुधवार को बताया कि तुर्कीये और सीरिया में आए घातक भूकम्प के 100 दिनों के बाद भी, दोनों देशों में 60 लाख से अधिक लड़के और लड़कियाँ, अनगिनत मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.