युद्ध के दौरान बाल अपहरण व अन्य 'गम्भीर उल्लंघनों' पर अंकुश लगाने के लिये नए दिशा निर्देश
सशस्त्र संघर्ष में फँसे बच्चों की पैरोकारी करने वाली संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अधिकारी वर्जीनिया गाम्बा ने नए दिशा निर्देश जारी किये हैं, जो अपहरण किये गए या अन्य गम्भीर उल्लंघनों का शिकार बच्चों की रक्षा के कार्यों में संलग्न विशेषज्ञों की मदद के लिये तैयार किये गए हैं.