18 वर्षों में, संघर्षरत इलाक़ों में बच्चों के ख़िलाफ़ गम्भीर हनन के 3 लाख मामले
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ़) ने सोमवार को कहा है कि 2005 से 2022 के बीच, संघर्षरत इलाक़ों में बच्चों के ख़िलाफ़ गम्भीर उल्लंघन के तीन लाख 15 हज़ार मामले सामने आए हैं. यूनीसेफ़ के अनुसार यह स्थिति, युवाओं पर "युद्ध के विनाशकारी प्रभाव का कठोर चित्रण" पेश करती है.