खाद्य आयात बिल पहुँचा दो हज़ार अरब डॉलर के नज़दीक, बढ़ती क़ीमतों से उभरी चिंता
संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की एक नई रिपोर्ट दर्शाती है कि वर्ष 2022 में वैश्विक खाद्य आयात का मूल्य बढ़ कर एक हज़ार 940 अरब डॉलर तक पहुँच जाने की सम्भावना है, जोकि पहले जताए गए अनुमान से अधिक है.