भारत: बेर चुनकर पहाड़ों की रक्षा की अनोखी मुहिम
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने भारत में सरकार और वैश्विक पर्यावरण सुविधा के साथ साझेदारी में, ‘SECURE Himalaya’ नामक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत, सी-बकथॉर्न-आधारित उत्पादों पर एक व्यापार मॉडल विकसित करके, स्थानीय समुदायों को वैकल्पिक आजीविका व रोज़गार के नए अवसर मिल रहे हैं.