आतंकवाद के पीड़ितों की आवाज़ों को कभी नहीं भुलाया जाएगा - महासचिव
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि आतंकवादी हमलों से पहुँचने वाला गहरा सदमा पीड़ितों को जीवन-पर्यन्त प्रभावित कर सकता है और उनका असर पीढ़ियों तक महसूस किया जाता है. यूएन प्रमुख ने शुक्रवार, 21 अगस्त, को आतंकवाद के पीड़ितों के स्मरण और श्रृद्धांजलि के अन्तरराष्ट्रीय दिवस पर एक वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भरोसा दिलाया है कि संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़ा है.