भारत: ख़ुशहाल कहानियाँ बुनती महिलाएँ, असम की बुनकर उद्यमियों की दास्तान
भारत में संयुक्त राष्ट्र महिला संस्था (UNWOMEN) ने कुछ उद्यमी महिलाओं की प्रेरक आपबीतियाँ प्रकाशित की हैं. इनमें से एक है, देश के पूर्वोत्तर प्रदेश असम की बुनकर महिला उद्यमियों की आपबीती, जिन्होंने सरकारी योजनाओं की मदद से कौशल प्रशिक्षण व ऋण लेकर, अपनी ज़िन्दगी ही बदल डाली.