हेती में गहराया संकट, सुरक्षा समर्थन बढ़ाने का आग्रह
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने हेती में बद से बदतर होती सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र, सुरक्षा परिषद से देश में सशस्त्र बल तैनात किये जाने पर विचार करने का आग्रह किया है. उन्होंने रविवार को जारी अपने एक वक्तव्य में कहा कि इस तैनाती के ज़रिये देश में मानव कल्याण सम्बन्धी चिन्ताओं से निपटा जाना होगा.