'दक्षिण-दक्षिण व त्रिकोणीय सहयोग' प्रगति के इंजिन, गुटेरेश
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने इस वर्ष के दक्षिण-दक्षिण सहयोग दिवस पर कहा है कि आज की एक बहुध्रुवीय दुनिया में विकासशील देश, न केवल संकटों का सामना करने में, बल्कि परिवर्तन को गति देने में भी महत्वपूर्ण सहनशीलता व सरलता का प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में दक्षिण-दक्षिण और त्रिकोणीय सहयोग प्रगति के इंजिन हैं और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण हैं.