आर्चबिशप डेसमण्ड टूटू

पहले अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर, यूएन मुख्यालय में आयोजित फ़ोटो प्रदर्शनी के दौरान आर्चबिशप डेसमण्ड टूटू.
UN/P Filgueiras

यूएन प्रमुख ने 'शान्ति व न्याय के प्रतीक', आर्चबिशप टूटू के निधन पर जताया शोक

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश और यूएन के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने आर्चबिशप डेसमण्ड टूटू के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए, उन्हें बेआवाज़ के पक्ष में उठने वाली एक अविचल आवाज़ क़रार देते हुए अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किये हैं.