एसडीजी की दिशा में डगमगाती प्रगति बेहद चिन्ताजनक: यूएन उप महासचिव
संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव आमिना मोहम्मद ने मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आपस में गुँथे हुए वैश्विक संकट, अरब क्षेत्र में और विश्व भर में, टिकाऊ विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की उपलब्धियों को ख़तरे में डाल रहे हैं.