सूडान: तनाव में कमी लाने और संकट सुलझाने के लिए प्रयासों में तेज़ी
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने बुधवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यूएन प्रमुख ने सूडान में टकराव का अन्त करने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हैं. इस बीच, युद्धरत सैन्य बलों के बीच एक नए संघर्षविराम पर सहमति बनने की ख़बरें मिली हैं.