शान्ति बनाए रखना है अहम, मगर, पहले से कहीं अधिक 'जटिल'
नीतिगत मामलों के लिये संयुक्त राष्ट्र प्रमुख वोल्कर टर्क ने सचेत किया है कि दुनिया में हिंसक संघर्षों का दायरा फैल रहा है, जिसके कारण शान्ति बनाए रखना ना सिर्फ़ महत्वपूर्ण है बल्कि यह जटिल भी होता जा रहा है. यूएन के शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को शान्तिनिर्माण के लिये वित्त पोषण के विषय पर यूएन महासभा की एक उच्चस्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए यह बात कही है.