श्रीलंका: गम्भीर हालात व हिंसक प्रदर्शनों के बीच, सम्वाद व संयम की अपील
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) मिशेल बाशेलेट ने श्रीलंका में गम्भीर हालात की पृष्ठभूमि में, हिंसा की रोकथाम करने, स्थानीय आबादी की पीड़ाओं पर मरहम लगाने, और आर्थिक चुनौतियों का समाधान ढूंढने के लिये अर्थपूर्ण सम्वाद का आग्रह किया है. देश में सत्ताधारी राजनैतिक दल के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की ख़बर है.