UNCTAD: वैश्विक व्यापार वृद्धि में, रिकॉर्ड वर्ष के बाद मन्दी
संयुक्त राष्ट्र की व्यापार और विकास एजेंसी – UNCTAD ने कहा है कि इस वर्ष वैश्विक व्यापार लगभग 32 ट्रिलियन डॉलर के बराबर होने वाला है, मगर महंगाई ने, हाल के कुछ महीनों में हासिल की गई प्रगति को, उलट दिया है.