SDG: विकासशील देशों में $4 ट्रिलियन की निवेश खाई
संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास संगठन (UNCTAD) ने बुधवार को चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि विश्व ने अगर, ऊर्जा रूपान्तर की तरफ़ बढ़ने के लिए निवेश में $2 ट्रिलियन राशि की खाई को भरने के लिए, विकासशील देशों की मदद नहीं की तो, हरित भविष्य पहुँच के बाहर रहेगा.