जलवायु अनुकूलन के लिए वित्त पोषण की कमी, मौजूदा खाई को पाटने पर बल
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की एक नई रिपोर्ट दर्शाती है कि जलवायु अनुकूलन के मुद्दे पर प्रगति की रफ़्तार, हर मोर्चे पर धीमी होती जा रही है, जबकि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों और जोखिमों से निपटने के लिए इसमें तुरन्त तेज़ी लाए जाने की आवश्यकता है. जलवायु अनुकूलन प्रयासों के लिए आवश्यक वित्त पोषण और उसकी उपलब्ध मौजूदे स्तर के बीच की खाई पहले से कहीं अधिक चौड़ी हो गई है.