रूस: आईसीसी ने किया राष्ट्रपति पुतिन की गिरफ़्तारी का वॉरंट जारी
संयुक्त राष्ट्र समर्थित अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के 'मुक़दमा पूर्व चैम्बर' ने यूक्रेन में तथाकथित युद्धापराधों के मामलों में, शुक्रवार को रूसी महासंघ के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन की गिरफ़्तारी का वॉरंट जारी किया है. आईसीसी प्रमुख ने बताया है कि यह वॉरंट, यूक्रेन में रूस के नियंत्रण वाले इलाक़ों से बच्चों को ग़ैरक़ानूनी ढंग से हस्तान्तरित किए जाने और देश से बाहर निकालने के आरोपों से सम्बन्धित है.