अन्नपूर्ति'

भारत के ग्रेनएटीएम, ‘अन्नपूर्ती’ नामक स्वचालित अनाज वितरण समाधान ने विश्व खाद्य कार्यक्रम का वैश्विक नवाचार पुरस्कार जीता.
WFP India

WFP-भारत के ‘अनाज एटीएम’ को नवाचार पुरस्कार

जर्मनी में पिछले सप्ताह, वर्ष 2022 के WFP नवाचार पुरस्कार प्रदान किये गए, जिनमें शीर्ष पाँच विजेताओं में भारत में WFP द्वारा निर्मित ‘अन्नपूर्ति’ यानि ‘GrainATM’ भी शामिल है. अन्नपूर्ति एक स्वचालित वितरण मशीन है, जो हर एक स्थान पर, तेज़ी व सटीकता के साथ, लोगों को भोजन सामग्री वितरण करने में मदद करेगी.