यूक्रेन: समाधानों व न्यायसंगत शान्ति के लिए प्रयास जारी रखने का संकल्प
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने बुधवार को यूक्रेन की राजधानी कीएव में, देश के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को भरोसा दिलाया है कि संयुक्त राष्ट्र “यूक्रेन के लोगों, और विश्व भर के लिए, समाधानों व न्यायसंगत शान्ति” की तलाश जारी रखेगा.