Skip to main content

आमिना मोहम्मद

संयुक्त राष्ट्र उप महासचिव आमिना जे मोहम्मद ने नई दिल्ली में महात्मा गाँधी स्मृति स्थल का दौरा करके पुष्प अर्पित किए और शांति घड़ियाल पर भी दस्तक दी. (8 सितंबर 2019)
UN India

महात्मा गांधी का पथप्रदर्शक संदेश आज भी प्रकाशमान है - उपमहासचिव

"एक शांतिपूर्ण और टिकाऊ विश्व के लिए महात्मा गाँधी का चिरमय व पथप्रदर्शक संदेश आज भी प्रकाशमान है. उनका जीवन अहिंसक और सामाजिक सौहार्द्र के समय में नैतिक साहस की प्रेरणा देता है और हमें याद दिलाता है कि प्रभावशाली लोगों की गतिविधियाँ और आंदोलन किस तरह सामाजिक बदलावों के लिए प्रेरणास्रोत हो सकते हैं."