ये समय, एसडीजी प्राप्ति के लिए बेहद अहम, उप महासचिव
न्यूयॉर्क सिटी में रविवार को, लगातार बारिश होने के बावजूद, दुनिया भर से आए लगभग साठ हज़ार पैरोकार, कलाकार, मशहूर हस्तियाँ और उत्सुक नागरिक, शहर के प्रसिद्ध सैंट्रल पार्क में एकत्र हुए और यूएन उप प्रमुख आमिना जे मोहम्मद की, बदलाव के लिए सक्रियता बढ़ाने की पुकार सुनी.