UNDP: प्रशासक अख़िम श्टाइनर भारत की आधिकारिक यात्रा पर
यूएन विकास कार्यक्रम – UNDP के प्रशासक अख़िम श्टाइनर, फ़रवरी अन्त में दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए. उन्होंने, भारत में अपने मिशन के दौरान प्रमुख सरकारी अधिकारियों, विकास भागीदारों और निजी क्षेत्र के नेताओं से मिलकर, यूएनडीपी व भारत की साझेदारी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.