तुर्कीये: भूकम्प से तहस-नहस हुई ज़िन्दगी की पीड़ा के पन्ने पलटने की कोशिश
पुस्तक-दर-पुस्तक और पृष्ठ-दर-पृष्ठ का सहारा – तुर्कीये में 2023 में भीषण भूकम्प से तहस-नहस हुई ज़िन्दगियों की पीड़ा कम करने के लिए, तुर्कीये के पुस्तक प्रेमी किताबों की ताक़त का सहारा ले रहे हैं – और यह सम्भव हुआ है, संयुक्त राष्ट्र प्रवासन संगठन (IOM) की मदद से.