अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस: महात्मा गांधी के चिरकालीन मूल्यों का जश्न
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, 2 अक्टूबर को अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर अपने सन्देश में कहा है कि हम इस दिन केवल महात्मा गांधी का जन्म दिवस ही नहीं मनाते हैं, बल्कि हम गांधी जी में मूर्त रूप लेने वाले मूल्यों का भी जश्न मनाते हैं जो दशकों से गूंजते रहे हैं. इनमें शान्ति, परस्पर सम्मान, और हर एक व्यक्ति के लिये अनिवार्य गरिमा शामिल हैं.