हिंसक टकराव में फँसे बच्चों के लिए बेहतर संरक्षण उपायों की मांग
बच्चों और सशस्त्र संघर्षों पर यूएन महासचिव की विशेष प्रतिनिधि वर्जीनिया गाम्बा ने सोमवार को सुरक्षा परिषद में बताया कि युद्ध व हिंसक संघर्ष से प्रभावित बच्चों के अधिकार हनन की रोकथाम के लिए जल्द से जल्द कारगर उपाय अपनाने होंगे.