साक्षात्कार: प्रकृति के साथ सामंजस्य के लिए, आदिवासी लोगों का पारम्परिक ज्ञान अहम
जलवायु संकट के विरुद्ध लड़ाई में आदिवासी लोगों द्वारा सदियों से सहेज कर रखे गए ज्ञान की एक अहम भूमिका है. न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 17 अप्रैल से ‘आदिवासी मुद्दों पर यूएन का स्थाई फ़ोरम' आरम्भ हुआ है, जिसमें उन उदाहरणों को रेखांकित किया जा रहा है, जिनसे वृहद समाज भी सीख ले सकता है.