संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों ने सोमवार, 5 अक्टूबर, को ‘विश्व पर्यावास दिवस’ के अवसर पर निम्न आय वाले परिवारों और कमज़ोर तबके के जनसमूहों को ज़्यादा सुरक्षित व किफ़ायती आवास मुहैया कराने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा है कि ज़रूरतमन्दों के लिये जल, साफ़-सफ़ाई, परिवहन और अन्य बुनियादी सेवाओं तक आसान पहुँच सुनिश्चित की जानी होगी.