यूएन हवाई सेवा - UNHAS पहुँचे वहाँ, जहाँ नहीं पहुँच सके कोई
अभिनेता, मीडिया हस्ती और निर्माता जॉर्ज स्ट्रॉम्बूलोपोलस, वर्ष 2004 में चाड की सीमा के पास एक दुर्गम इलाक़े तक पहुँचना चाहते थे, मगर कोई तरीक़ा नहीं सुझाई दे रहा था. तभी संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सेवा (UNHAS) के एक विमान ने उनकी मुश्किल आसान कर दी. यह पहला मौक़ा था जब जॉर्ज ने UNHAS के बारे में सुना.