संयुक्त राष्ट्र, विकास लक्ष्यों पर पिछड़ती प्रगति से निपटने के लिए ‘प्रतिबद्ध’
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा है कि 30 प्रतिशत से अधिक टिकाऊ विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर प्रगति पिछड़ने के बावजूद, इस "रुझान का रुख़ पलटने" के लिए अभी देर नहीं हुई है. उन्होंने मंगलवार को सदस्य देशों को बताया कि संयुक्त राष्ट्र "इस पिछड़ती प्रगति से निपटने के लिए दृढ़ संकल्पित है."