दुबई ऐक्सपो: बहुपक्षवाद अभी विश्व चुनौतियों को सुलझाने में संघर्षरत
संयुक्त राष्ट्र उप महासचिव (UNDSG) आमिना जे मोहम्मद ने रविवार, 24 अक्टूबर को यूएन दिवस के अवसर पर कहा है कि बहुपक्षवाद, वैसे तो वैश्विक चुनौतियों को सुलझाने के लिये प्रतिबद्ध है, मगर उसे अभी एक असरदार रास्ते की तलाश करने में संघर्ष करना पड़ रहा है.