‘हज़ार झरनों वाली पहल’ - ओडिशा के स्थानीय समुदायों के लिये वरदान
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और भारत सरकार ने देश के पूर्वी प्रदेश ओडिशा में ‘1000 स्प्रिंग्स पहल’ नामक एक योजना शुरू की है, जिसके तहत स्थानीय झरनों का संरक्षण करके, जल की समस्या वाले दुर्गम पहाड़ी इलाक़ों में स्थानीय समुदायों को चौबीसों घण्टे पीने का स्वच्छ पानी मिल रहा है.