जमैका: तूफ़ान मेलिसा से हुई बर्बादी से उबरने के लिए, वैश्विक समर्थन बहुत आवश्यक
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कैरीबियाई क्षेत्र में स्थित जमैका में तूफ़ान ‘मेलिसा’ से हुई तबाही और उसके विनाशकारी प्रभावों से जूझ रहे जमैकावासियों के साथ एकजुटता व्यक्त की है.
महासचिव गुटेरेश ने रविवार को जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस से फ़ोन पर बात की, जिसके बाद उन्होंने अपने एक वक्तव्य में कहा कि श्रेणी-5 तूफ़ान की भारी बारिश, तूफ़ानी लहरों और विनाशकारी बाढ़ से हुए व्यापक नुक़सान से उबरने के लिए अन्तरराष्ट्रीय समर्थन बेहद ज़रूरी है.
संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता ने बताया, “उन्होंने तूफ़ान से हुई क्षति निपटने के लिए बड़े पैमाने पर संसाधन जुटाने का आहवान किया है.”
40 लाख डॉलर की सहायता
संयुक्त राष्ट्र के आपात राहत समन्वयक टॉम फ़्लैचर ने केन्द्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कोष (CERF) से 40 लाख डॉलर आवंटित किए हैं, ताकि संयुक्त राष्ट्र एजेंसियाँ और उनके भागेदार जमैका में राहत कार्रवाई का दायरा व रफ़्तार बढ़ा सकें.
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, द्वीप के इतिहास में सबसे शक्तिशाली तूफ़ान के तटीय इलाक़ों पर टकराने के पाँच दिन बाद भी कई लोग सहायता का इन्तज़ार कर रहे हैं. कई सड़कें अभी भी बन्द हैं और कई इलाक़ों में बिजली एवं पाइपजल आपूर्ति बाधित है.
शनिवार को सरकार ने तूफ़ान से कम से कम 28 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. द्वीप पर संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ प्रतिनिधि डेनिस ज़ुलु ने शुक्रवार को बताया कि लगभग 13 यूएन एजेंसियाँ, स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सड़कें खोलने और ज़रूरी मरम्मत पर तेज़ी से काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा, “मेरी टीम जमैका को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”
प्रभावित बच्चों के लिए समर्थन
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने बताया कि तूफ़ान ‘मेलिसा’ से कैरिबियाई क्षेत्र में 7 लाख से अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं. यह तूफ़ान क्यूबा से भी टकराया और पश्चिमी हेती में भी इससे व्यापक स्तर पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है.
जमैका में यूनीसेफ़ ने सरकार के साथ मिलकर 2 लाख 84 हज़ार से अधिक बच्चों को पोषण, सुरक्षित पेयजल, स्वच्छता एवं साफ़-सफ़ाई (WASH) और मानसिक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई है.
वहीं हेती में यूनीसेफ़, स्वच्छता और आपात स्वास्थ्य किट वितरित कर रहा है, जोखिमग्रस्त परिवारों को नक़द सहायता दे रहा है और सामुदायिक साझेदारी मज़बूत कर रहा है.
क्यूबा में संयुक्त राष्ट्र मानवीय समन्वय कार्यालय (OCHA) ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के साथ मिलकर होसे मार्ती हवाईअड्डे पर राहत आपूर्तियाँ उतारने में स्थानीय प्रशासन की मदद की.
एकजुटता, एक जीवन रेखा
संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख टॉम फ़्लैचर ने शुक्रवार को कहा, “ऐसे समय में अन्तरराष्ट्रीय एकजुटता केवल एक सिद्धान्त नहीं – बल्कि एक जीवनरेखा है.”
जमैका में समन्वय और सूचना प्रबंधन मज़बूत करने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) की टीम तैनात है.
संयुक्त राष्ट्र एजेंसियाँ और गैर-सरकारी संगठन (NGOs), पहुँच बहाल करने, आपात चिकित्सा एवं पानी की सेवाएँ उपलब्ध कराने, तथा उन समुदायों की मदद करने में जुटे हैं जिनके घर, स्कूल और अस्पताल बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
पहले से तैयार क्यूबा
संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) द्वारा केन्द्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कोष (CERF) से क्यूबा के लिए 40 लाख डॉलर की अग्रिम धनराशि आवंटित किए जाने से जीवनरक्षक सहायता जुटाने में मदद मिली.
- विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने WFP ने लगभग 1 लाख 80 हज़ार लोगों को खाद्य सहायता दी.
- संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने ने हज़ारों लोगों के लिए मोबाइल जल-शोधन इकाइयाँ व स्वच्छता किट उपलब्ध कराईं.
- पैन अमेरिकी स्वास्थ्य संगठन (PAHO) ने हवाई रास्ते से चिकित्सा आपूर्ति और जनरेटर पहुँचाए.
- खाद्य और कृषि संगठन (FAO) तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने आजीविका और घरों की सुरक्षा के लिए बीज एवं तिरपाल भेजे हैं.
- संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने स्वास्थ्य व गरिमा किटें वितरित कीं हैं.