ग़ाज़ा में युद्ध के कारण लगभग आधे पोषण केन्द्र बन्द
ग़ाज़ा में इसराइली सेना और हमास के बीच युद्ध के कारण, शहर और उसके आसपास के लगभग आधे पोषण केन्द्र बन्द कर दिए गए हैं. ग़ाज़ा सिटी, वही उत्तरी क्षेत्र है जहाँ एक महीने पहले अकाल घोषित किया गया था.
यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता समन्वय कार्यालय - OCHA और संयुक्त राष्ट्र के उन सहयोगियों ने दी है जो सहायता पर जारी इसराइली प्रतिबन्धों के बीच, आम लोगों को जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं.
यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने, सोमवार को यूएन मुख्यालय में निमियत प्रैस वार्ता में बताया कि ग़ाज़ा गवर्नरेट में पोषण सेवाओं के बन्द होने से नए अकाल पीड़ितों का पता लगाने और सैकड़ों बच्चों का इलाज जारी रखने के प्रयासों में बाधा आ रही है.
भुखमरी से 160 से अधिक लोगों मौतें
प्रवक्ता ने कहा, "शुक्रवार को, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अकाल की पुष्टि होने के बाद से, 32 बच्चों सहित 162 लोग भुखमरी और कुपोषण से मौत के मुँह में जा चुके हैं."
ग़ाज़ा पट्टी पर इसराइली सैन्य अभियान जारी रहने के बीच, फ़लस्तीनी नागरिक सुरक्षा टीमों ने कहा है कि पिछले 10 दिनों में, उन्होंने 50 से ज़्यादा बचाव या पुनर्वास अभियान चलाए हैं.
"स्वास्थ्य सेवाएँ भी भारी दबाव में हैं. आज, गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों में सुविधाओं व चिकित्सा सामग्री की भारी कमी के बीच लोगों से रक्तदान करने का आहवान किया."
उन्होंने एक बार फिर ज़ोर देकर कहा कि किसी भी आम व्यक्ति को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए और नागरिक बुनियादी ढाँचे की हमेशा रक्षा की जानी चाहिए.
समुद्र तटों पर भारी भीड़
यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजारिक ने कहा कि ग़ाज़ा शहर पर नियंत्रण हासिल करने के लिए, इसराइल के बड़े पैमाने पर हमले के कारण, दक्षिणी इलाक़े की ओर जाने के लिए मजबूर नागरिकों की संख्या बढ़ रही है.
इससे, ख़ान यूनिस और डेयर अल बलाह में पहले से ही बहुत दबाव का सामना कर रही सेवाओं पर दबाव और बढ़ रहा है, जहाँ हालात बेहद ख़राब हैं.
हज़ारों लोगों को समुद्र तट के किनारे तम्बुओं में या स्कूल आश्रयों में, अत्यधिक भीड़ भरे स्थानों रहना पड़ रहा है, जबकि बहुत से अन्य लोग "नष्ट हो चुकी इमारतों और ध्वस्त हो चुके घरों के मलबे पर खुले स्थानों में सोने को मजबूर हैं."
प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र, ज़रूरतमन्दों की यथासम्भव क्षमता के साथ सेवा जारी रखे हुए है: सोमवार को, इसराइली अधिकारियों के साथ समन्वयित 12 मानवीय मिशनों में से सात को सहायता प्रदान की गई.
संयुक्त राष्ट्र की टीमें, कैरेम शेलॉम से स्वास्थ्य सामग्री एकत्र करने में सफल रहीं. खाद्य सामग्री लाने के दो और मिशनों को, इसराइली अधिकारियों ने अस्वीकार कर दिया.