वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

ईरान से अफ़ग़ानिस्तान के लिए, विशाल निर्वासन से बच्चों पर मुसीबतें

ईरान से अफ़ग़ानिस्तान लौट रहे अफ़ग़ान शरणार्थी, इस्लाम क़ला सीमा पर पहुँचे हैं.
© UNHCR/Faramarz Barzin
ईरान से अफ़ग़ानिस्तान लौट रहे अफ़ग़ान शरणार्थी, इस्लाम क़ला सीमा पर पहुँचे हैं.

ईरान से अफ़ग़ानिस्तान के लिए, विशाल निर्वासन से बच्चों पर मुसीबतें

प्रवासी और शरणार्थी

जून 2025 में ईरान से अफ़ग़ानिस्तान लौटने वालों की संख्या में अचानक तेज़ उछाल आया, जहाँ केवल हेरात के पास इस्लाम-क़ला सीमा से ही 2 लाख  56 हज़ार से अधिक अफ़ग़ान नागरिकों की वापसी दर्ज की गई. अभी तक वापिस लौटने वालों में अधिकतर अकेले युवा पुरुष होते थे, मगर अब बड़ी संख्या में परिवार और छोटे बच्चे भी लौट रहे हैं - जो एक चिन्ताजनक रुझान है. (वीडियो)