वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सेविया सम्मेलन (FFD4) में, सतत विकास के लिए मज़बूत हुईं आशा और एकता

स्पेन के सेविया में हुए विकास के लिए वित्त पर चौथे अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन (FFD4) में, अनेक देशों से आए सिविल सोसायटी संगठनों ने भी शिरकत की.
UN News/Matt Wells
स्पेन के सेविया में हुए विकास के लिए वित्त पर चौथे अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन (FFD4) में, अनेक देशों से आए सिविल सोसायटी संगठनों ने भी शिरकत की.

सेविया सम्मेलन (FFD4) में, सतत विकास के लिए मज़बूत हुईं आशा और एकता

आर्थिक विकास

स्पेन के सेविया में विकास के लिए वित्तपोषण सम्मेलन (FFD4), नए सिरे से संकल्प और ऐसे कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ, गुरूवार को सम्पन्न हो गया है जो दुनिया भर में लोगों के जीवन में अहम बदलाव ला सकते हैं.

संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव आमिना मोहम्मद ने, स्पेन के दक्षिणी हिस्से में भीषण गर्मी के बीच हुए इस महत्वपूर्ण सम्मेलन के समापन सत्र में कहा, "क़र्ज़ के बढ़ते बोझ, बढ़ते व्यापार तनाव और देशों की तरफ़ से दी जाने वाली विकास सहायता में भारी कटौती के मानवीय परिणामों को, इस सप्ताह स्पष्ट रूप से उजागर किया गया है."

Tweet URL

बहुपक्षवाद अब भी प्रभावी

आमिना मोहम्मद ने कहा कि मगर उस पृष्ठभूमि के उलट, इससम्मेलन ने एक मज़बूत प्रतिक्रिया दी है. और वो प्रतिक्रिया ये कि इस सम्मेलन में सहमत हुआ, समाधानों पर केन्द्रित ‘एकीकृत परिणाम दस्तावेज़’ एक दशक पहले की गई अदीस अबाबा प्रतिबद्धताओं की पुष्टि करता है.”

“साथ ही यह दस्तावेज़, सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के माध्यम से "आशा की भावना को फिर से जान फूँकने" का प्रयास करता है, और दिखाता है कि बहुपक्षीय सहयोग अब भी मायने रखता है और अब भी असरदार है.”

उन्होंने मेज़बान देश स्पेन द्वारा ऋण पर एक नया यूएन सेविया मंच शुरू करने में मदद करने की प्रतिबद्धता का स्वागत किया.

इस मंच को देशों को ऋण पुनर्गठन प्रयासों को बेहतर ढंग से प्रबन्धित करने और समन्वय करने में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण क़दम बताया गया है.

मेज़बान स्पेन के मुख्य वित्त मंत्री कार्लोस क्यूरपो ने समापन प्रैस वार्ता में कहा कि सेविया को दुनिया भर में आजीविका में सुधार के लिए कार्रवाई के लिए एक अहम मंज़िल के रूप में याद किया जाएगा.

उन्होंने कहा, "साथ में, हमने बहुपक्षवाद में प्रतिबद्धता और विश्वास का एक मज़बूत सन्देश दिया है जो सतत विकास को फिर से पटरी पर लाने के लिए ठोस परिणाम दे सकता है."

संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों (DESA) के लिए अवर महासचिव और सम्मेलन के महासचिव ली जुनहुआ ने कहा कि इस सप्ताह ने साबित कर दिया है कि संयुक्त राष्ट्र "केवल बातचीत भर के लिए एक स्थान नहीं है; यह जीवन को बदलने वाले समाधानों के लिए एक शक्तिशाली मंच भी है."

उन्होंने रेखांकित किया, "सेविया में, हमने अपने समय की सबसे ज़रूरी और जटिल वित्तपोषण चुनौतियों का सामना करने के लिए अपनी सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है."

ठोस कार्रवाई योजना

आमिना मोहम्मद ने समापन प्रैस वार्ता में सेविया प्रतिबद्धता के लिए तीन मुख्य कार्य क्षेत्रों को दोहराया:

  • एसडीजी के लिए धन की उपलब्धता की खाई को पाटने के लिए एक बड़ा निवेश प्रोत्साहन
  • अस्थाई ऋण बोझ से छुटकारा पाने के लिए ठोस क़दम
  • वैश्विक वित्तीय निर्णय लेने में विकासशील देशों के लिए एक बड़ी आवाज़

इस समझौते के साथ, सेविया कार्रवाई मंच के तहत 100 से अधिक नई पहल शुरू की गईं. इनमें ऋण अदायगी में लचीलेपन के लिए एक वैश्विक केन्द्र, एक "ऋण विराम" गठबन्धन व जलवायु और विकास लक्ष्यों को धन देने के लिए निजी जैट विमानों और प्रथम श्रेणी की विमान उड़ानों पर एक एकजुटता शुल्क शामिल है.

यूएन उप महासचिव ने कहा, "इस मंच से नई साझेदारियाँ और अभिनव समाधान वजूद में आए हैं जो लोगों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाएंगे."