संयुक्त राष्ट्र चार्टर: युद्ध से शान्ति की ओर एक क़दम
यूएन मामले
आठ दशक पहले, 26 जून 1945 को, सैन फ्रांसिस्को में 50 देशों के प्रतिनिधियों ने इतिहास की दिशा बदल देने वाले एक दस्तावेज़ यूएन चार्टर पर हस्ताक्षर किए, दूसरे विश्व युद्ध से हुए विध्वंस की पृष्ठभूमि में जन्मे इस चार्टर ने एक वादा किया: युद्ध की रोकथाम, मानवाधिकारों में भरोसा, और शान्ति व सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देना. इतिहासकार स्टीफ़न श्लेंसिगर कहते हैं कि यूएन चार्टर केवल एक दस्तावेज़ भर नहीं, बल्कि इनसानियत की पुकार थी. आज भी, तमाम विफलताओं के बावजूद, यह चार्टर दुनिया के लिए उम्मीद का प्रतीक बना हुआ है....(वीडियो)