UNFPA: अमेरिका से धन कटौती पर पुनर्विचार करने की पुकार
संयुक्त राष्ट्र की यौन और प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसी – UNFPA ने आगाह किया है कि इस एजेंसी को भविष्य में मिलने वाली धन सहायता को रोकने के संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के फ़ैसले से, दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं में कमी आएगी.
यूएनएफ़पीए ने शुक्रवार को एक वक्तव्य में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका का धन कटौती का क़दम, 1985 के एक क़ानूनी प्रावधान को लागू करता है, जिसे जो कैम्प-कैस्टेन संशोधन ( Kemp-Kasten Amendment) के नाम से जाना जाता है. जबकि यह क़दम, चीन में एजेंसी के काम के बारे में "निराधार दावों" पर आधारित है.
एजेंसी ने कहा है कि इन आरोपों को "लम्बे समय से ग़लत साबित किया जा चुका है", और ऐसा करने वालों में स्वयं अमेरिकी सरकार भी शामिल है.
कैम्प-कैस्टेन संशोधन में कहा गया है कि ऐसे किसी भी संगठन या कार्यक्रम को धन नहीं दिया जा सकता है जो अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित परिभाषा या दायरे के भीतर आ वाले, किसी "जबरन गर्भपात या अनैच्छिक नसबन्दी" का समर्थन करता हो.
इस समय लागू की जा रही धन कटौती, 40 से अधिक मौजूदा मानवीय परियोजनाओं के लिए, पहले से जारी किए गए समाप्ति नोटिसों के अतिरिक्त है. यह धन कटौती लगभग साढ़े 33 करोड़ डॉलर की समर्थन राशि के बराबर है.
सबसे कमज़ोर लोग प्रभावित
यूएनएफ़पीए ने कहा है कि अमेरिकी सहायता के ख़त्म होने से, मातृ मृत्यु को रोकने के प्रयासों को बड़ा नुकसान पहुँचेगा, ख़ासतौर पर टकराव और युद्ध प्रभावितव संकटग्रस्त क्षेत्रों में.
एजेंसी ने कहा, "इससे मानवीय संकटों में जी रहे लाखों लोगों और प्रसव के दौरान माताओं को मृत्यु से बचाने वाली दाइयों के लिए ज़रूरी सहायता में कटौती होगी. यह विकास के क्षेत्र में 'सबसे उत्तम' काम है, एक ऐसा किफ़ायती निवेश, जिसके परिणाम पीढ़ियों तक सकारात्मक होते हैं."
एजेंसी ने कहा कि अमेरिका, इस एजेंसी का एक संस्थापक और दीर्घकालिक भागीदार देश है जिसने दशकों से वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों को मज़बूत करने और अनगिनत लोगों की जान बचाने में मदद की है.
एजेंसी ने कहा, "पिछले चार वर्षों में केवल अमेरिकी सरकार के जीवन रक्षक निवेशों के साथ, एजेंसी ने स्वैच्छिक परिवार नियोजन तक पहुँच का विस्तार करके, 17 हज़ार से अधिक मातृ मृत्यु, 90 लाख अनचाहे गर्भधारण और लगभग तीस लाख असुरक्षित गर्भपात को रोका है."
पुनर्विचार करने की पुकार
यूएनएफपीए ने अमेरिकी सरकार से धन कटौती के अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार करने और "लाखों लोगों की जान बचाते हुए वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को बहाल करने" का आग्रह किया है.
एजेंसी ने कहा है, "प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों के लिए समर्पित एकमात्र संयुक्त राष्ट्र एजेंसी - UNFPA को वित्तीय सहायता मुहैया कराना, दुनिया भर में बलपूर्वक प्रथाओं के जोखिम को कम करने का सबसे सुरक्षित तरीक़ा है."
एजेंसी ने अपने कार्यकारी बोर्ड के माध्यम से, अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत के लिए अपनी निरन्तर प्रतिबद्धता पर भी जो दिया है, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, 50 से अधिक वर्षों से एक सक्रिय सदस्य रहा है.
एजेंसी ने दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान को बनाए रखने के लिए, अपने शासनादेश के तहत अथक प्रयास जारी रखने की भी प्रतिबद्धता व्यक्त की है.