DRC: मानवीय मार्गों की कमी से सहायता अभियान को ख़तरा, यूएन अधिकारी
काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के दक्षिण क्षेत्र कीवू में एम23 विद्रोहियों के बढ़ते प्रभाव के बीच, देश के शीर्ष संयुक्त राष्ट्र मानवीय अधिकारी ने बताया है कि बढ़ती “जटिलता और ज़रूरतें” एक ऐसे संकट को बढ़ावा दे रही हैं, जिसने पहले ही दस लाख से ज़्यादा लोगों को विस्थापित कर दिया था. इस लड़ाई में हाल के दिनों में तेज़ी ही देखी गई है.
देश में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय सहायता अधिकारी ब्रूनो लेमारकिस ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि “लड़ाई का मैदान, कवुमू हवाई अड्डे के नज़दीक पहुँच रहा है.”
जनवरी के अन्त में उत्तरी कीवू की क्षेत्रीय राजधानी गोमा पर एम23 विद्रोहियों का क़ब्ज़ा होने के बाद, यह रवांडा समर्थित सशस्त्र गुट अब, काँगो सरकार की सेनाओं के विरुद्ध, दक्षिण कीवू की राजधानी बुकावू की ओर बढ़ रहा है.
मानवीय समन्वयक ने बताया कि दक्षिण कीवू प्रान्त का एक प्रमुख शहर कलेहे पर भी बुधवार स्थानीय समयानुसार दोपहर के आसपास एम23 गुट का नियंत्रण हो गया. यह शहर कवुमू से केवल 20 मील दूर है, जहाँ प्रान्त का मुख्य हवाई अड्डा स्थित है.
ऐतिहासिक रूप से अत्यन्त गम्भीर स्थिति
ब्रूनो लेमारकिस ने कहा कि वर्ष की शुरुआत में M23 के नवीनतम आक्रमण से पहले दक्षिण कीवू में मानवीय स्थिति पहले से ही विकट थी.
लगभग साढ़े 16 लाख लोग, जोकि प्रान्त की आबादी का लगभग 20 प्रतिशत हैं, अनेक कारणों से विस्थापित हो गए थे.
"प्रान्त में कुछ अन्य टकराव, सामुदायिक तनाव, भूमि से सम्बन्धित तनाव भी चल रहे हैं."
दक्षिण कीवू प्राकृतिक आपदाओं से भी ग्रस्त है, जिसमें कीवू झील के तट पर भूस्खलन होना शामिल है, जो बहुत से लोगों के विस्थापन के लिए ज़िम्मेदार है.
उन्होंने कहा, “इसलिए, हमने दक्षिण कीवू में एक बड़ा मानवीय सहायता अभियान चलाया था.”
M23 विद्रोहियों की हालिया बढ़त ऐतिहासिक समस्याओं को और जटिल बना रही है.
कम से कम 17 लाख लोगों का विस्थापन
ब्रूनो लेमारिकिस ने कहा कि प्रान्त में हाल ही में हुई झड़पों ने कम से कम 1 लाख 70 लोगों को विस्थापित किया है. इस आँकड़े में, पिछले दो सप्ताहों के दौरान विस्थापित हुए लोगों की संख्या शामिल नहीं हैं.
मानवीय समन्वयक ने बुकावू की ओर बढ़ते लोगों की आमद क तरफ़ ध्यान आकर्षित किया, हाँ पहले से ही लगभग 13 लाख लोग रहते हैं.
बीमारियों के जोखिम
ब्रूनो लेमारकिस ने दक्षिण कीवू में लड़ाई जारी रहने के दौरान, संक्रामक बीमारियों के फैलने पर चिन्ता व्यक्त की है. इस प्रान्त को हैज़ा से संक्रमित माना जाता है.
उन्होंने आगाह करते हुए कहा, “जब अनिवार्य सेवाओं बाधित होती हैं, तो उससे बीमारियों का फैलाव भड़क सकता है.”
दक्षिण में मानवीय पहुँच नहीं
मानवीय समन्वयक ने एक सकारात्मक पहलू की तरफ़ ध्यान दिलाते हुए कहा कि गोमा से मिनोवा तक की सड़क अब बन्द नहीं है. इस सड़क पर जनवरी के मध्य में M23 अपना क़ब्ज़ा कर लिया था.
उन्होंने स्वीकार किया, "लड़ाई के कारण हमारे मानवीय सहयोगियों के लिए कुछ कठिन दिन थे. मगर अब सहायता पहुँच बहाल हो गई है."