वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

साझा डिजिटल भविष्य के लिए AI की अपार सम्भावनाएँ, मगर सावधानी की भी ज़रूरत

टैक्नॉलॉजी पर यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश के विशेष दूत अमनदीप सिंह गिल, एक साझा डिजिटल भविष्य पर विशेष काम की अगुवाई कर रहे हैं.
UN News/Screenshot
टैक्नॉलॉजी पर यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश के विशेष दूत अमनदीप सिंह गिल, एक साझा डिजिटल भविष्य पर विशेष काम की अगुवाई कर रहे हैं.

साझा डिजिटल भविष्य के लिए AI की अपार सम्भावनाएँ, मगर सावधानी की भी ज़रूरत

एसडीजी

यूएन महासभा के 79वें सत्र में, भविष्य के लिए सहमति-पत्र (Pact for the Future) पारित किया गया जिसमें डिजिटल सहयोग का विषय भी शामिल है. और इसमें एक साझा डिजिटल भविष्य में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की भूमिका को भी रेखांकित किया गया है. महासभा की जनरल डिबेट के दौरान डिजिटल भविष्य के विषय पर भी एक चर्चा आयोजित हुई जिसमें, न्यूज़ व मीडिया की उप निदेशक मधुमीता होसाली ने, प्रौद्योगिकी पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत अमनदीप सिंह गिल के साथ ख़ास बातचीत की... (वीडियो)