वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूक्रेन: हवाई हमलों की चपेट में आए लोगों तक सहायता पहुँचाने के प्रयास

उत्तरी यूक्रेन में स्थित एक गाँव में स्कूल की इमारत को हमलों में भीषण क्षति पहुँची है.
© UNICEF/Ashley Gilbertson
उत्तरी यूक्रेन में स्थित एक गाँव में स्कूल की इमारत को हमलों में भीषण क्षति पहुँची है.

यूक्रेन: हवाई हमलों की चपेट में आए लोगों तक सहायता पहुँचाने के प्रयास

शान्ति और सुरक्षा

आपात सहायता मामलों में समन्वय के लिए यूएन कार्यालय (OCHA) का कहना है कि मानवतावादी संगठन, यूक्रेन में इस सप्ताहांत हुए हमलों से प्रभावित लोगों तक आपात सहायता पहुँचाने के कार्य में जुटे हैं. इस बीच, देश के पोलतावा शहर में मंगलवार को हमलों की ख़बर है, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिक हताहत हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में सिलसिलेवार हमलों की चपेट में आए लोगों तक सहायता पहुँचाई जा रही है.

Tweet URL

वहीं, समाचार माध्यमों के अनुसार मंगलवार को हुए रूसी मिसाइल हमलों में कम से कम 50 लोगों की जान गई है और 200 से अधिक घायल हुए हैं. इनमें पोलतावा शहर में एक सैन्य प्रशिक्षण केन्द्र और नज़दीक स्थित अस्पताल को निशाना बनाया गया.

ये हमले, पूर्वोत्तर यूक्रेन में स्थित ख़ारकीव शहर में 30 अगस्त और 1 सितम्बर को हुए हवाई हमलों की पृष्ठभूमि में हुए हैं, जिनमें छह लोग मारे गए थे और 150 घायल हुए थे. इनमें 30 बच्चे हैं.

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक के अनुसार, मानवतावादी संगठनों ने बड़े पैमाने पर नागरिक प्रतिष्ठानों व बुनियादी ढाँचे को क्षति पहुँचने की बात कही है.

“90 से अधिक रिहायशी इमारतों, एक ख़रीदारी केन्द्र और खेलकूद स्थलों के अलावा, दो शिक्षण केन्द्रों, को इन हमलों में नुक़सान पहुँचा है.”

यूक्रेन के लिए यूएन मानवतावादी समन्वयक माथियास श्मेल ने अपने एक वक्तव्य में इन हमलों की निन्दा की है. “अन्तरराष्ट्रीय मानवतावादी क़ानून के अनुरूप, आम नागरिकों व नागरिक प्रतिष्ठानों की रक्षा की जानी होगी.”

अन्य इलाक़े भी चपेट में

इस बीच, ख़ारकीव में मानवीय राहतकर्मी हमलों में हताहत हुए लोगों तक चिकित्सा व मनोसामाजिक समर्थन देने के काम में जुटे हैं.

एक दर्जन से अधिक ग़ैर-सरकारी संगठनों ने मरम्मत के लिए काम में आने वाली सामग्री की आपूर्ति की है और पिछले दो दिनों में 400 से अधिक टूटी हुई खिड़कियों को ठीक करने की कोशिश की गई है.

यूक्रेन के अन्य हिस्सों, जैसेकि सूमी, दोनेत्स्क, ड्निप्रो समेत अन्य इलाक़ों में भी पिछले सप्ताहांत और सोमवार को घातक हमले किए जाने की ख़बर है.