वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

ग़ाज़ा में पोलियो निरोधक वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाने का मिशन शुरू

ग़ाज़ा में यूएन एजेंसियों के सहयोग से 1 सितम्बर (2024) पोलियो वैक्सीन अभियान शुरू किया है.
WHO
ग़ाज़ा में यूएन एजेंसियों के सहयोग से 1 सितम्बर (2024) पोलियो वैक्सीन अभियान शुरू किया है.

ग़ाज़ा में पोलियो निरोधक वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाने का मिशन शुरू

स्वास्थ्य

ग़ाज़ा में बच्चों को, संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई में, पोलियो निरोधक वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाने का मिशन रविवार को शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत आने वाले दिनों के दौरान लगभग 6 लाख बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी.

Tweet URL

ग़ाज़ा में लगभग 11 महीने से युद्ध में मानवीय ठहराव के बीच, सैकड़ों परिवार अपने बच्चे को पोलियो से बचाने वाली वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाने के लिए, रविवार की सुबह होते ही, क़तार में लग गए. 

इस वैक्सीन अभियान का मक़सद पोलियो वायरस को फिर से फैलने से रोकना है जिसने ग़ाज़ा में युद्ध से तबाही के बीच बिगड़े हालात में फिर से मुँह उठाया है.

फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन सहायता एजेंसी – UNRWA के प्रवक्ता सैम रोज़ ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ग़ाज़ा के केन्द्रीय इलाक़े में लगभग 200 टीमें, 25 स्थानों पर बच्चों को, पोलियो से बचाने वाली वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाने में सक्रिय हैं.

सैम रोज़ ने कहा कि ये टीमें ग़ाज़ा में 10 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को पोलियो से बचाने वाली वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाने के इस अभियान को सफल बनाने के लिए, टैंट से टैंट तक पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं.

इस अभियान का संचालन UNRWA कर रही है और इस अभियान में यूएन स्वास्थ्य एजेंसी – WHO, यूएन बाल कोष – यूनीसेफ़ और फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय सहयोग दे रहे हैं.

अगर इसराइल और हमास के बीच इस पोलियो निरोधक वैक्सीन अभियान के लिए घोषित किया गया मानवीय युद्ध ठहराव जारी रहा तो, यह अभियान आने वाले दिनों के दौरान जारी रहेगा.

बहुत कम समय में विशाल कार्य

ग़ाज़ा में पोलियो के फैलाव को रोकने और इस वायरस के अन्तरराष्ट्रीय फैलाव की भी रोकथाम के लिए, स्वास्थ्यकर्मी, हर एक चरण में कम से कम 90 प्रतिशत बच्चों को, वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाएंगे.

Tweet URL

UNRWA के मुखिया फ़िलिपे लज़ारिनी ने इस वैक्सीन अभियान को, “समय के विरुद्ध दौड़” क़रार दिया है.

सुरक्षा चिन्ताएँ

इस अभियान में शामिल संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने, स्वास्थ्य कर्मियों और ग़ाज़ा की आबादी के लिए सुरक्षा बरक़रा रखने की अहमियत पर ज़ोर दिया है.

फ़िलिपे लज़ारिनी ने सोशल मीडिया मंचों र कहा है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, युद्ध में शामिल सभी पक्षों को अस्थाई मानवीय युद्ध ठहराव का सम्मान करना होगा.

उन्होंने लिखा है, “पूरे क्षेत्र में बच्चों की भलाई की ख़ातिर, दीर्घकालिक युद्धविराम की सख़्त ज़रूरत है.”

WHO के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने भी एक सोशल मीडिया सन्देश में लिखा है कि “अन्ततः इन बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ वैक्सीन दरअसल शान्ति है.”

बन्धकों की मृत्यु पर शोक

उधर पोलियो वैक्सीन अभियान शुरू होने वाले दिन ही, छह बन्धकों की मृत्यु की पुष्टि की ख़बरें भी आईं, जिन्हें हमास ने, 7 अक्टूबर को इसराइल के दक्षिणी इलाक़े में हमले के दौरान बन्धक बनाया था.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने इन बन्धकों की मौत की पुष्टि पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक बन्धक हर्श गोल्डबर्ग-पॉलिन के परिवार के साथ अपनी मुलाक़ात को भी याद किया है.

यूएन महासचिव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि बन्धकों की मौत होने की ख़बर, हमास के क़ब्ज़े में बाक़ी बचे बन्धकों को रिहा किए जाने और ग़ाज़ा में युद्ध की विभीषिका का अन्त किए जाने की ज़रूरत को याद दिलाती है.