ग़ाज़ा के लोगों को भुखमरी में धकेलने को सही बताने वाले इसराइली मंत्री के बयान पर दुखद हैरानी
यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने इसराइल सरकार से उन वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी करने को कहा है जिनके ग़ाज़ा युद्ध पर दिए जा रहे सार्वजनिक बयान, युद्धापराधों को बढ़ावा दे सकते हैं.
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय – OHCHR के प्रवक्ता जैरेमी लॉरेंस ने शुक्रवार को जिनीवा में प्रैस वार्ता में कहा कि वोल्कर टर्क, इसराइल के वित्त मंत्री बेज़ालेल स्मॉरिश की टिप्पणी पर हतप्रभ और भयभीत हैं.
इसराइली मंत्री ने कहा था कि ग़ाज़ा में लगभग 20 लाख लोगों को भूखे मरने देना, बन्धकों की रिहाई कराने के लिए “न्यायसंगत और नैतिक” हो सकता है.
मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने इसराइली मंत्री की इस टिप्पई की कठोरतम शब्दों में निन्दा की है, जो निर्दोष आम लोगों के विरुद्ध नफ़रत को भी भड़काते हैं.
युद्धापराध
प्रवक्ता जैरेमी लॉरैंस ने बसताया कि आम लोगों को भुखमरी के गर्त में धकेलने को युद्धक गतिविधियों का एक रूप में इस्तेमाल करना और फ़लस्तीनी आबादी को सामूहिक रूप से दंडित करना, दोनों ही, युद्धापराध हैं.
प्रवक्ता ने कहा, “यह प्रत्यक्ष और सार्वजनिक बयान, अन्य अत्याचार अपराधों को भी भड़काने का जोखिम उत्पन्न करता है. विशेष रूप से सार्वजनिक हस्तियों द्वारा इस तरह के बयानों को तुरन्त रोका जाना होगा. उनकी जाँच हो और अगर किसी अपराध की पुष्टि होती है तो ज़िम्मेदारों पर मुक़दमा चलाया जाए और दंडित किया जाए.”
उन्होंने कहा, “यह इसराइली अधिकारियों से आपात पुकार है कि इस तरह की निगरानी करना उनकी ज़िम्मेदारी है.”
“उससे आगे की बात करें तो, आइए, हम एक समय पर एक क़दम उठाएँ. यह पहला चरण है. यह इसराइल सरकार की ज़िम्मेदारी है.”
जैरेमी लॉरेंस ने, यूएन मानवाधिकार कार्यालय की, ग़ाज़ा में तुरन्त युद्धविराम लागू किए जाने, तमाम बन्धकों को रिहा किए जाने और ग़ाज़ा पट्टी में मानवीय सहायता आपूर्ति की मात्रा और रफ़्तार बढ़ाने जाने की लम्बे समय से चली आ रही अपील भी दोहराई.
ख़ान यूनिस से विशाल पलायन
इस बीच फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन सहायता एजेंसी – UNRWA की एक वरिष्ठ संचार अधिकारी लुइस वॉटरिज ने गुरूवार को कहा है कि इसराइल के नए बेदख़ली आदेशों के प्रभाव पहले ही नज़र आ रहे हैं.
उन्होंने बताया है कि इन बेदख़ली आदेशों के बाद ख़ान यूनिस के विभिन्न इलाक़ों और दियर अल बलाह के अल सलक़ा से हज़ारों लोग निकलकर अन्यत्र सुरक्षा की ख़ातिर भाग रहे हैं.
लुइस वॉटरिज गत गुरूवार को ख़ान यूनिस में मौजूद थीं और उन्होंने 30 डिग्री सैल्सियस तापमान के बावजूद सैकड़ों परिवारों को पश्चिम की तरफ़ जाते देखा, जो बहुत बदहवास और हताश नज़र आ रहे हैं. उनका पास सामान भी बहुत कम नज़र आ रहा है और अधिकतर लोगों को पैदल चलते हुए ही देखा है, परिवारों को ले जाने वाले वाहनों की संख्या बहुत कम थी.
वोलियो वैक्सीन अभियान
लुइस वॉटरिज ने जुलाई में गन्दगी निकासी नालों में पोलियो संक्रमण की पुष्टि होने के बाद, ग़ाज़ा में 5 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो से बचाने वाली वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाए जाने की योजना का भी ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा कि अगर युद्धविराम लागू हो जाए तो, स्वभाविक है कि यह अभियान चलाना आसान होगा और जल्द पूरा भी किया जा सकेगा.
लुइस वॉटरिज ने कहा, “हम कई महीनों से युद्धविराम की माँग करते आ रहे हैं. युद्धविराम से ग़ाज़ा पट्टी में मानवीय सहायता कार्रवाई को कई तरह से लाभ होगा, जिसमें पोलियो से बचाने वाली वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाने में.”