दाएश और आतंकवाद फैलाव के ख़तरे के विरुद्ध वैश्विक कार्रवाई की पुकार
संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक मामलों के वरिष्ठ अधिकारी व्लादिमीर वोरोनकोव ने आगाह किया है कि दाएश (ISIL) और उसके सहयोगी गुटों ने अपनी गतिविधियाँ और वित्तीय प्रबन्ध, अफ़्रीका के अनेक क्षेत्रों, सीरिया, इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान तक फैला ली हैं, जिसके परिणाम, हमलों और उनमें मारे जाने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के रूप में सामने आ रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक कार्यालय - UNOCT के मुखिया व्लादिमीर वोरोनकोव ने गुरूवार को सुरक्षा परिषद को सम्बोधित करते हुए, अफ़ग़ानिस्तान में दाएश के एक सहयोगी गुट - ISIL- खुरासान से भी उत्पन्न ख़तरे को रेखांकित किया जिसके कारण योरोप में ख़तरे का स्तर बढ़ गया है.
इन ख़तरों में इस गुट द्वारा मॉस्को के निकट क्रोकस सिटी हॉल में हुआ हमला शामिल है जिसमें 140 से अधिक लोग मारे गए थे और 500 से अधिक घायल हुए थे.
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, ISIL-K गुट ने अपना दुष्प्रचार भी बढ़ा दिया है जिसमें सम्भवतः अपने पक्षकारों को कम सुरक्षित स्थानों या लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए प्रेरित किया है.
व्लादिमीर वोरोनकोव ने कहा कि यह गुट, योरोप महाद्वीप में सबसे अधिक ख़तरनाक बाहरी आतंकवादी ख़तरा उत्पन्न कर रहा है.
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आतंकवाद, पूरे अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक अति गम्भीर चुनौती बना हुआ है जिसका मुक़ाबला, कोई भी देश अकेले नहीं कर सकता है.
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आतंकवादी ख़तरे को ख़त्म करने के लिए, एक समावेशी, बहुपक्षीय कार्रवाई की दरकार है, जो राजनैतिक रणनीतियों, अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के अनुपालन पर मज़बूती से टिकी हो और समाज व सरकार की तमाम नीतियों की जानकारी उसमें शामिल हो.
पश्चिम अफ़्रीका और साहेल
पश्चिम अफ़्रीका और साहेल में आतंकवादी ख़तरा चुनौतीपूर्ण और जटिल बना हुआ है, जिसमें दाएश से सम्बन्धित गुट, इस क्षेत्र में अपनी गतिविधियों का दायरा बढ़ा रहे हैं, और आतंकवाद निरोधक उपाय किए जाने के बावजूद, मज़बूती दिखा रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक कार्यालय के प्रमुख व्लादिमीर वोरोनकोव ने आगाह किया है कि फ़्रीका के अनेक क्षेत्रों में, दाएश से जुड़े गुटों ने मोज़ाम्बीक़ के उत्तरी हिस्से के साथ-साथ काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के पूर्वी इलाक़े में अपनी गतिविधियाँ बढ़ाई हैं.
इसके परिणामस्वरूप आतंकवादी हमलों में अधिक लोग हताहत हुए हैं.
सोमारिया में दाएश के सहयोगी गुट और भी मज़बूत हो गए हैं, वो अपने लड़ाकों की संख्या बढ़ा रहे हैं और अपने वित्तीय ढाँचे को भी बढ़ाने के साथ-साथ मज़बूत भी कर रहे हैं.
अफ़ग़ानिस्तान
व्लादिमीर वोरोनकोव ने कहा कि वह बीते वर्षों के दौरान जिन ख़तरों का ज़िक्र करते रहे हैं, उनमें से दुर्भाग्य से, दो ख़तरों ने मूर्त रूप ले लिया है.
ये ख़तरे हैं अफ़ग़ानिस्तान में – ISIL- ख़ुरासान और दाएश की मौजूदगी जिन्होंने अपनी वित्तीय और ढाँचागत क्षमताएँ बेहतर की हैं और लड़ाई के लिए लोगों को भर्ती करने के प्रयास भी बढ़ाए हैं.
उन्होंने बताया कि अफ़ग़ानिस्तान में दाएश और अन्य आतंकवादी गुटों की गतिविधियाँ एक बहुत बड़ी चिन्ता बने हुए हैं.
व्लादिमीर वोरोनकोव ने आग्रह करते हुए कहा, “हमें अफ़ग़ानिस्तान को एक बार फिर आतंकवाद की उपजाऊ धरती बनने से रोकने के लिए एकजुट प्रयास करने होंगे.”
सीरिया, इराक़
दूसरा ख़तरा दाएश के फिर से पुनर्जीवित व पुनर्संगठित होने के बारे में रहा है, जिसने ISIL-K के दुनिया भर के अनेक स्थानों पर हो रहे हमलों की ज़िम्मेदारी ली है, जिसका मक़सद उनका प्रयोग अपने दुष्प्रचार के लिए करना है.
व्लादिमीर वोरोनकोव ने बताया कि दाएश ने, जनवरी (2024) के आरम्भ में अपने स्व-घोषित प्रान्तों में एक समन्वित अभियान चलाया था, जिमसें इराक़ और सीरिया में उससे अभियानों में तेज़ी शामिल थी.
उन्होंने इस गुट द्वारा अपने इस अभियान में हासिल की गई कुछ कथित कामयाबियों को, अपने दुष्प्रचार के लिए भुनाने से रोके जाने के लिए, ठोस आतंकवाद-निरोधक प्रयास किए जाने का आहवान भी किया है.