वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

भूटान: अल्प विकसित (LDC) से विकासशील देश बनने तक का सफ़र

भूटान की रैज़िडेन्ट कोऑर्डिनेटर, कार्ला रॉबिन हर्शी.
UN India/Rohit Karan
भूटान की रैज़िडेन्ट कोऑर्डिनेटर, कार्ला रॉबिन हर्शी.

भूटान: अल्प विकसित (LDC) से विकासशील देश बनने तक का सफ़र

एसडीजी

भूटान हाल ही में, अल्पतम विकसित देशों (एलडीसी) की श्रेणी से बाहर आकर, विकासशील देशों की सूची में शामिल हुआ, जो देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह उपलब्धि भूटान के दृढ़ संकल्पसहनसक्षमता व कठिन परिश्रम का प्रमाण हैजो पारम्परिक एवं स्थानीय ज्ञान में गहराई से निहित है. इस सफ़र में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने सरकार और लोगों का हर पल साथ निभाया है, और भूटान के विकास प्रयासों में यूएन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

इन्हीं विकास प्रयासों और भूटान की इस उपलब्धि से दुनिया क्या सीख सकती है, इस बारे में जानकारी के लिए, यूएन न्यूज़ की अंशु शर्मा ने भूटान की रैज़िडेंट कोऑर्डिनेटर कार्ला रॉबिन हर्शी के साथ ख़ास बातचीत की, जो हाल ही में भारत के दौरे पर आईं... (वीडियो)