सड़क सुरक्षा के लिए, नियमों का सख़्ती से पालन किया जाना ज़रूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक अनुमान के अनुसार, सड़क पर होने वाली हर 10 मौतों में से एक भारत में होती है, जहाँ पिछले कुछ दशकों में वाहनों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है. सड़क सुरक्षा के विषय पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत, ज्याँ टॉड ने हाल ही में अपनी भारत यात्रा के दौरान सचेत किया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए, निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों के ज़रिए सड़क सुरक्षा में पर्याप्त सुधार लाने और नियमों का सख़्ती से पालन किया जाना ज़रूरी है.
उन्होंने इस विषय में जागरूकता प्रसार के इरादे से, सीट बेल्ट और हैलमेट के उपयोग को बढ़ावा देने, तेज़ रफ़्तार गाड़ियों पर लगाम लगाने, सड़क के बुनियादी ढाँचे में सुधार व व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक जागरूकता अभियान की घोषणा की. यूएन न्यूज़ के साथ उनकी एक ख़ास बातचीत...(वीडियो)