वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

कोविड-19: महामारी के विरुद्ध लड़ाई जारी रखने और नए उपायों पर ज़ोर

थाईलैण्ड की राजधानी बैंकॉक में एक प्रयोगशाला में काम करते स्वास्थ्यकर्मी. वायरस क्षेत्र में सहयोग पर आधारित ये विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा समर्थित प्रयोगशाला है.
WHO/P. Phutpheng
थाईलैण्ड की राजधानी बैंकॉक में एक प्रयोगशाला में काम करते स्वास्थ्यकर्मी. वायरस क्षेत्र में सहयोग पर आधारित ये विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा समर्थित प्रयोगशाला है.

कोविड-19: महामारी के विरुद्ध लड़ाई जारी रखने और नए उपायों पर ज़ोर

स्वास्थ्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में टैक्नॉलॉजी, ज्ञान व क्लीनिक सम्बन्धी डेटा की सुलभता में बेहतरी लाने पर लक्षित एक साझेदारी के दायरे को विस्तृत बनाए जाने की घोषणा है. यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने ज़ोर देकर कहा है कि वैश्विक महामारी की रोकथाम व उपचार के लिए प्रयासों को जारी रखा जाना होगा. 

कोविड-19 टैक्नॉलॉजी सुलभता केन्द्र (COVID-19 Technology Access Pool/C-TAP) नामक इस साझेदारी को पहले 2020 में पेश किया गया था.

इसका लक्ष्य कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में अहम स्वास्थ्य उत्पादों की सामयिक, न्यायसंगत ढंग से और पहुँच के भीतर उपलब्धता को सुनिश्चित करना था, जिसके तहत, पारदर्शी ढंग से सार्वजनिक स्वास्थ्य पर केन्द्रित लाइसेंस समझौतों का सहारा लिया गया.

यूएन स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा कि कोविड-19 की मौजूदगी बनी रहेगी, और दुनिया को इसकी रोकथाम के लिए उपकरणों की आवश्यकता बनी रहेगी. इसका परीक्षण करने और फिर उपचार करने के लिए.

उन्होंने कहा कि C-TAP के ज़रिये, विश्व स्वास्थ्य संगठन और साझेदार संगठन इन उपायों को सर्वजन के लिए हर एक स्थान पर उपलब्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.  

“जिन लाइसेंस धारकों ने टैक्नॉलॉजी का योगदान दिया है, मैं उनके द्वारा दर्शाए गए नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ.”

16 अगस्त तक, विश्व भर में कोविड-19 के 76 करोड़ से अधिक संक्रमण मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 69 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. 

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की साढ़े 13 अरब ख़ुराकों को दिया जा चुका है.

नए साझेदार

C-TAP में तीन नई संस्थाएँ शामिल हुई हैं, जिनमें निजी वैक्सीन निर्माता ‘मेडिजन वैक्सीन बायोलॉजिक्स कॉर्प’, स्पेन की राष्ट्रीय शोध परिषद और चिली विश्वविद्यालय हैं. 

मेडिजन वैक्सीन बायोलॉजिक्स कॉर्प ने कोविड-19 के लिए अपने एक पेटेंट को साझा करने का प्रस्ताव दिया है, जिसके ज़रिये अब तक सात देशों में 30 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं. 

स्पेनिश राष्ट्रीय अनुसन्धान परिषद, कोविड-19 वैक्सीन के प्रोटोटाइप के लिए अपना लाइसेंस साझा कर रही है, जबकि चिली युनिवर्सिटी, संक्रमण को बेअसर करने में सक्षम एंटी बॉडीज़ की मात्रा निर्धारण के लिए एक टैक्नॉलॉजी का योगदान देगी. 

इन तीन नए लाइसेंस धारकों के साझेदारी का हिस्सा बनने से कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई को मज़बूती मिलने की आशा व्यक्त की गई है.