कोविड-19: EG.5 वैरिएंट पर WHO की नज़र
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक, डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा है कि कोविड-19 के कई ‘प्रकारों’ (variant of interest) की नज़दीकी तौर पर निगरानी की जा रही है, जिनमें नया वेरिएंट EG.5 भी शामिल है. हाल ही में, अनेक देशों में EG.5 के बढ़ते मामले सामने आए हैं.
उन्होंने कहा, ''अधिक ख़तरनाक वैरिएंट के उभरने का ख़तरा बना हुआ है, जो कोरोनावायरस के मामलों में अचानक वृद्धि और मौतों का कारण बन सकता है.''
प्रारम्भिक जोखिम मूल्यांकन के अनुसार, EG.5 ओमिक्रॉन संस्करण का ही एक प्रतिरूप है और संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया व जापान सहित 51 देशों में पाया गया है.
हालाँकि इसका समग्र जोखिम कम है, लेकिन "अपनी आनुवंशिक लक्षण, प्रतिरक्षा बचाव की विशेषताओं और प्रसार दर के आधार पर, EG.5 विश्व स्तर पर फैलकर, कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी कर सकता है."
कोविड-19 रिपोर्टिंग में गिरावट
WHO प्रमुख ने याद दिलाया कि कोविड-19 को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की श्रेणी से हटाए जाने की घोषणा को तीन महीने बीत चुके हैं. हालाँकि उस समय उन्होंने यह भी चेतावनी दी थी कि ख़तरा अभी बना हुआ है.
तब से, वैश्विक स्तर पर दर्ज किए गए मामलों, अस्पतालों में भर्ती और मौतों की संख्या में गिरावट जारी है.
इस बीच, WHO को आँकड़े प्रदान करने वाले देशों की संख्या में भी काफ़ी गिरावट आई है. पिछले महीने, केवल 25 प्रतिशत देशों ने कोविड-19 सम्बन्धी मौतों की सूचना दी और केवल 11 प्रतिशत देशों ने अस्पताल में भर्ती होने और गहन देखभाल इकाई में दाख़िले की जानकारी मुहैया करवाई.
डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा कि जनसंख्या की बढ़ती प्रतिरक्षा के कारण गम्भीर बीमारी और मृत्यु का जोखिम एक साल पहले की तुलना में काफ़ी कम हो गया है - चाहे वो टीकाकरण से हो, संक्रमण से या दोनों से. साथ ही, शीघ्र पहचान व बेहतर देखभाल से भी बीमारी से गम्भीर जोखिम का ख़तरा टला है.
“स्थिति में सुधार के बावजूद, WHO वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए कोविड-19 के ख़तरे का आकलन करना जारी रखे हुए है. यह वायरस सभी देशों में घूम रहा है, लोगों की जान ले रहा है और रोज़ाना इसके बदलते स्वरूप सामने आ रहे है.''
देशों के लिए सिफ़ारिशें
जवाबी कारर्वाई में, WHO ने कुछ सिफ़ारिशें प्रकाशित की हैं, जिनमें बीमारी के दीर्घकालिक व निरन्तर प्रबन्धन के लिए, देशों को अपने राष्ट्रीय कोविड-19 कार्यक्रमों को सामयिक बनाना शामिल है.
सभी देशों से, वायरस में अहम बदलावों, रोग की गम्भीरता और जनसंख्या प्रतिरक्षा दर के रुझानों की जानकारी के लिए, परस्पर सहयोगात्मक निगरानी जारी रखने का भी आग्रह किया गया है.
WHO महानिदेशक ने सभी देशों से, मृत्यु एवं गम्भीर बीमारी के लक्षणों, आनुवंशिक अनुक्रम और टीके की प्रभावशीलता पर कोविड-19 के आँकड़ों की ख़बर दिए जाने का आहवान किया.
सरकारों को बीमारी के ख़िलाफ़ टीकाकरण जारी रखना चाहिए, विशेषकर सर्वाधिक जोखिम वाले समूहों के लिए. साथ ही, टीकों, परीक्षणों व उपचार तक समान पहुँच सुनिश्चित करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाने चाहिए.
कोविड-19 से लगभग 70 लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है, और दुनिया भर में 76.9 करोड़ से अधिक पुष्ट मामले सामने आए हैं.
यह वायरस पहली बार 2019 के अन्त में चीन के वुहान में उभरा था और WHO ने मार्च 2020 तक इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था.