वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

ग्रीस तट के निकट नाव दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख

ग्रीस के उत्तरी ईजियन क्षेत्र में लैसबोस द्वीप में पहुँचने वाले शरणार्थियों की मदद करते हुए स्वेच्छाकर्मी. (फ़ाइल)
© UNICEF/Ashley Gilbertson
ग्रीस के उत्तरी ईजियन क्षेत्र में लैसबोस द्वीप में पहुँचने वाले शरणार्थियों की मदद करते हुए स्वेच्छाकर्मी. (फ़ाइल)

ग्रीस तट के निकट नाव दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख

प्रवासी और शरणार्थी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने भूमध्यसागर में ग्रीस के तट से कुछ दूर एक भीड़ भरी नाव डूब जाने के कारण हुई अनेक लोगों की मौत पर, बुधवार को गहरा दुख व्यक्त किया है.

मीडिया ख़बरों के अनुसार, कम से कम 79 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के शव बरामद किए गए हैं, और सैकड़ों अन्य यात्रियों के लापता होने की भी ख़बरे हैं.

Tweet URL

संयुक्त राष्ट्र के प्रवासन संगठन (IOM) के अनुमान के अनुसार, उस नाव पर लगभग 400 लोग सवार थे. 

एजेंसी ने बताया है कि 104 जीवितों को स्थानीय समय के अनुसार बुधवार को दोपहर तक, किनारे पर पहुँचा दिया गया था.

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों को बताया कि यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश, पहले भी ज़ोर देकर कह चुके हैं कि “एक बेहतर जीवन की तलाश में निकलने वाले हर व्यक्ति को गरिमा और सुरक्षा की ज़रूरत है.”

व्यापक कार्रवाई की दरकार

प्रवक्ता ने कहा कि ये दुर्घटना, सदस्य देशों के लिए एक और स्मारक है कि वो एकजुट हों और उन लोगों के लिए सुरक्षित यात्रा मार्ग बनाएँ, जिन्हें अपने स्थानों से बाहर निकलने के लिए विवश होना पड़ता है. 

इस दुर्घटना से साथ ही, समुद्र में ज़िन्दगियों की हिफ़ाज़त करने और ख़तरनाक यात्राओं में कमी लाने के लिए वृहद कार्रवाई करने की ज़रूरत भी रेखांकित होती है.

अन्तरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) ने मंगलवार को कुछ आँकड़े जारी किए थे जिनमें दिखाया गया कि वर्ष 2022 के दौरान, मध्य पूर्व और उत्तर अफ़्रीका के भीतर और वहाँ से निकलने वाले रास्तों में, लगभग 3 हज़ार 800 लोगों की मौत हुई.

ये संख्या वर्ष 2017 के बाद से सबसे ज़्यादा है, जब 4 हज़ार 255 लोगों की मौतें दर्ज की गई थीं.

यूएन शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR) फ़िलिपो ग्रैंडी ने एक ट्वीट सन्देश में कहा है कि उन्हें, “समुद्र में एक और घातक हादसे पर केवल गहरा दुख और आक्रोष महसूस होता है.”

असम्भव विकल्प

यूएन शरणार्थी एजेंसी के ग्रीस कार्यालय ने ध्यान दिलाया है कि बुधवार को हुए हादसे में हुई मौतों को पूरी तरह टाला जा सकता था.

एजेंसी ने एक ट्वीट सन्देश में कहा है, “हमें ऐसे लोगों के लिए और ज़्यादा सुरक्षित रास्ते बनाने होंगे, जिन्हें अपने स्थानों से भागना पड़ता है. उन्हें जीवन को ख़तरे में डालने वाले, असम्भव विकल्पों के सहारे नहीं छोड़ा जा सकता.”

ग्रीस की मीडिया ख़बरों के अनुसार, बुधवार को हादसे का शिकार हुई नाव, लीबियाई शहर तोबरुक से चली थी, और इटली की तरफ़ जा रही थी.

ये नाव दुर्घटना, ग्रीस के तट के निकट, इस वर्ष अभी तक का सबसे भीषण नाव हादसा है.