वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

डैरिन फ़ैरेंट: दिल्ली स्थित यूएन सूचना केन्द्र के नए निदेशक

डैरिन फ़ैरेंट, भारत में संयुक्त राष्ट्र सूचना केन्द्र के नए निदेशक नियुक्त किए गए हैं.
UNIC India/Rohit Karan
डैरिन फ़ैरेंट, भारत में संयुक्त राष्ट्र सूचना केन्द्र के नए निदेशक नियुक्त किए गए हैं.

डैरिन फ़ैरेंट: दिल्ली स्थित यूएन सूचना केन्द्र के नए निदेशक

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, डैरिन फ़ैरेंट को, नई दिल्ली में, यूएन सूचना केन्द्र का निदेशक नियुक्त किया है. डैरिन फ़ैरेंट ने 27 मई 2023 को अपना कार्यभार संभाल लिया है.

नई दिल्ली स्थित यूएन सूचना केन्द्र, संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक संचार विभाग (DGC) का एक ‘फ़ील्ड ऑफ़िस’ है जो भारत व भूटान को सेवाएँ उपलब्ध कराता है.

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के डैरिन फ़ैरेंट को लोक सूचना और संचार क्षेत्र में, 30 वर्षों का अनुभव है, जिनमें 19 वर्ष, संयुक्त राष्ट्र में की गई सेवाओं के भी शामिल हैं.

डैरिन वर्ष 2012 से 2022 तक वैश्विक संचार विभाग (DGC) के लिए अवर महासचिव के विशेष सहायक रहे हैं.

बाद में उन्होंने डीजीसी के लिए अवर महासचिव के कार्यालय के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में भी काम किया.

डैरिन ने यूएन महासचिव के कार्यकारी कार्यालय में, ‘स्पीच राइटर’ सहित अनेक पदों पर काम किया है, जिनमें सयुक्त राष्ट्र समाचार केन्द्र में सम्पादक का पद भी शामिल है.

डैरिन फ़ैरेंट को संकट संचार, अभियान विकास और रणनीति नियोजन व संयोजन के क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है.

डैरिन, संयुक्त राष्ट्र में आने से पहले ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में, एक पत्रकार, रिपोर्टर और सम्पादक के रूप में काम कर चुके हैं.

डैरिन ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न विश्वविद्यालय से, विधि और कला क्षेत्र में स्नातक डिग्री तक की शिक्षा प्राप्त है.