वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

उत्तर कोरिया के जासूसी सैटेलाइट प्रक्षेपण की कड़ी निन्दा

उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में कुछ झंडे.
Unsplash/Micha Brändli
उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में कुछ झंडे.

उत्तर कोरिया के जासूसी सैटेलाइट प्रक्षेपण की कड़ी निन्दा

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कोरिया लोकतांत्रिक जन गणराज्य (DPRK) द्वारा, नवीनतम सैटेलाइट प्रक्षेपण की कड़ी निन्दा की है. उनके प्रवक्ता ने बुधवार को इस आशय का एक वक्तव्य जारी किया है.

DPRK को उत्तर कोरिया के नाम से भी जाना जाता है.

मीडिया ख़बरों के अनुसार, उत्तर कोरिया ने बुधवार को सुबह के समय अपना पहला सैनिक जासूसी सैटेलाइट प्रक्षेपित करने का प्रयास किया, अलबत्ता वो समुद्र में गिरकर ध्वस्त हो गया.

उत्तर कोरिया ने इस प्रक्षेपण में हुई ग़लतियों से सबक़ सीखकर, ऐसा ही एक अन्य प्रक्षेपण करने की घोषणा की है.

यूएन प्रमुख ने ज़ोर देकर कहा कि इस तरह की बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी का प्रक्षेपण, सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के विरुद्ध है.

यूएन प्रवक्ता जारी वक्तव्य के अनुसार, “महासचिव ने उत्तर कोरिया से इस तरह की गतिविधियाँ तत्काल बन्द करने और टिकाऊ शान्ति प्राप्ति के लक्ष्य के लिए बातचीत जल्द शुरू करने की पुकार लगाई है.”

महासचिव ने साथ ही कोरिया प्रायद्वीप को परमाणु रहित क्षेत्र बनाने की पुष्ट प्रक्रिया पूरी करने का भी आहवान किया है.

अफ़रा-तफ़री और भ्रम

इस सैटेलाइट प्रक्षेपण ने, पड़ोसी देशों - दक्षिण कोरिया और जापान में भ्रम उत्पन्न कर दिया.

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में अधिकारियों ने सन्देश जारी करके, निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का अनुरोध किया, मगर बाद में कहा कि वो सन्देश ग़लती से भेज दिए गए थे.

जापान सरकार ने ओकिनावा इलाक़े के लोगों को चेतावनी जारी की थी, जो देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित है.